Khabar RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

मायावती के कार्यकाल में नहीं हुआ विकास : अखिलेश

mayawatti was not in term of development said by akhilesh

12 मई 2012

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल के दौरान सूबे में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ और अब उनकी सरकार नए सिरे से विकास कार्यो को आगे बढ़ाएगी।

अखिलेश शनिवार को विकास कार्यो की समीक्षा के लिए सैफई पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चंदगी राम स्टेडियम का भी दौरा किया।

उन्होंने स्टेडियम के बचे हुए काम शुरू करने व सैफई चिकित्सा कॉलेज में चिकित्सकों की कमी दूर करने का निर्देश दिया।

अखिलेश ने कहा, "मायावती के कार्यकाल में कुछ भी विकास नहीं हुआ है। सपा के शासन में हर वर्ग का विकास होगा। सैफई में बनने वाला पैरामेडिकल कॉलेज भी जल्द ही बनकर तैयार होगा।"

उन्होंने कहा कि इटावा में बनने वाले लॉयन सफारी पार्क को लेकर भी तेजी से काम चल रहा है। इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मायावती के कार्यकाल में सैफई में विकास का काम रोक दिया गया  लेकिन अब दोबारा सभी काम शुरू कर पूरे किए जाएंगे।

More from: Khabar
30715

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020